10 जनवरी को 2020 की सबसे ज्यादे सुर्खियों में रही मूवी सिनेमाघरों में लग गया जिसमें एक छपाक जिसकी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की जेएनयू जाने को लेकर यह सिनेमा सुर्खियों में आगया ।।
जहां गैर बीजेपी नेताओं और उनके समर्थकों ने इसकी खूब समर्थन करते हुए कई जगह फ्री टिकट भी बाटें ।।
वहीँ जेएनयू जाने के बाद बीजेपी के समर्थक इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया और फ़िल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लेकर कई बयान भी दिए।।
बीजेपी समर्थकों ने उसी दिन रिलीज होने वाली दूसरी मूवी तन्हां जी की जमकर प्रोमोशन किया और कई जगह लोगों को फ्री में मुवी की टिकट बाटें ।।
यह भी पढ़ें :) दीपिका पादुकोण की जेएनयू वाली घटना।
भारी खींचातानी के बाद पहले दिन के कलेक्शन में किसने मारी बाजी ।
छपाक जो एसिड अटैक पीड़िता की कहानी है उसकी पहले दिन की कमाई 7cr हुई तो उसी दिन इतिहास पर बनाई गईं मूवी तन्हां जी की कमाई 15cr रहा ।।
अगर हम वर्ल्डवाइड की बात करे तो छपाक का कुल कलेक्शन 9cr रहा वहीं तन्हां जी का कुल कलेक्शन 23 cr रहा ।।
छपाक पूरे देश भर India: 1700, Overseas: 460, Worldwide: 2160
वहीँ तन्हां जी India: 3800, Overseas: 640, Worldwide: 4440 इतने स्क्रीन पर रिलीज हुई।।
निर्देशक और कलाकार :)
तन्हां जी मुख्य भूमिका में: Ajay Devgn, Saif Ali Khan, Kajol
Director: Om RautProducer: Ajay Devgn, Bhushan Kumar, Krishan Kumar
Music: Sandeep Shirodkar
छपाक में मुख्य भूमिका Deepika Padukone, Vikrant Massey
Producer: Deepika Padukone, Govind Singh Sandhu, Meghna Gulzar
Music: Shankar–Ehsaan–Loy
आने वाले दिनों में किसकी किस्मत कितनी आगे ले जाती है वो देखने वाली होगीं ।।
आप अपने बिचार कमेंट में बतावे शेयर कर सहयोग करें ।।