सुपौल में हाथी का हडकंप 4 की मौत, यमराज बन गाव में घूम रहा है हाथी ।

सुपौल न्यूज़ ; नेपाल के जंगल से सीमावर्ती इलाकों में आया यह हाथी पूरे गाँव वालो के लिए यमराज बन घूम रहा है सुपौल में इस हाथी के बिगड़ने से 4 लोगों की जान चली गई है बता दें कि यह हाथी नेपाल से भारत की सीमा में घुस आया है और सुपौल में अपना कहर बरसा रहा है, हाथी के आतंक से पूरे गांव में हड़कंप मची हुई है लोग इधर से उधर भाग रहे है और हाथी जिस तरह लोगों का जमावड़ा देखता है उस तरफ दौड़ जाता है, उसके हमले से पिछले 48 घंटे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है और दो लोगों की हालत बेहद ही नाजुक बताई जा रही है !

Haathi,  supaul, haathi ka hadkamp


इस हाथी को पकड़ने के लिए पटना जू की तरफ से एक टीम को भेजा गया है जोकि हाथी को पकड़ने की भरसक कोशिश कर रही है !

कल रात हाथी ने कजराइन थाना इलाके के वृद्ध को कुचल कर मार दिया वही एक बच्चा को बुरी तरह से चोट लगा है जो कि अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है मौत के इस आंकड़े के बाद जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. हालांकि प्रशासनिक आंकड़ा 4 मौत की ही पुष्टि कर रहा है ।

वीडियो देखें ।



हाथियों को खदेड़ने के लिए वनविभाग सहित पटना के zoo टीम के लोगो के साथ स्थानीय प्रशासन पूरी प्रयास कर रही है !

अब देखना यह है कि कब तक लोगो को इस से छुटकारा मिलता है क्योंकि हाथी लोगो के जान पर बन चुका है !