वाराणसी से मोदी के खिलाफ चंद्रशेखर आजाद रावण का लड़ने का ऐलान ।

वाराणसी से मोदी के खिलाफ चंद्रशेखर आजाद रावण का लड़ने का ऐलान कर दिया हैं उन्होंने कहा कि तानाशाह सरकार को हराने के लिए वो कुछ भी करने को तैयार हैं , हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर निकलते ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपने सारे हरिजन समाज के साथ हुंकार रैली करेंगे और उन्होंने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि तानाशाह सरकार को हटाने के लिए कुछ भी करेंगे !



उन्होंने कहां की अखिलेश यादव और बहन जी को उनका सपोर्ट बनारस में करना चाहिए उन्होंने कहा कि मोदी को हटाने के लिए वह उनके सामने बनारस से भी चुनाव लड़ सकते हैं !

चंद्रशेखर आज़ाद रावण ने कांग्रेस सपा बसपा से समर्थन की अपील की युवा दलित नेता के तौर पर उभरे हैं चंद शेखर उन्होने ही भीम आर्मी की स्थापना की हैं ।

अभी पढ़े ।

कांग्रेस को चुनावी झटका कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल

काम निपटा लीजिए झटपट क्योकि 4 दिन के लिए बैंक होगी बंद ।

पहली बार भारतीय सेना चुनाव में मतदान कर सकेगी ।