बिहार में 21 से 24 मार्च तक बैंक रहेंगे बंद ।

बिहार में लगातार चार दिन बैंक बन्द रहेंगे अपने काम का निपटारा जल्द ही कर ले क्योकि बैंक 21 से 24 मार्च तक बंद रहेगी।

बैंक,bank, बिहार बैंक बंद, bank bihar band,


21 मार्च को होली को लेकर बैंक बन्द रहेगी जबकि 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर बैंक की कार्य स्थगित रहेगी 23 मार्च को चौथा शनिवार है जबकि 24 मार्च को रविवार हैं ।
स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव अजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि पहले बिहार में होली पर दो दिन की छुट्टी रहती थी लेकिन इस बार होली पर केवल एक दिन की छुट्टी है, ऐसा पहली बार हो रहा है, इसको लेकर बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी दुखी हैं!

अगर बैंक में दो दिन की छुट्टी रहती तो कुल पांच दिन की छुट्टी हो जाती !

अभी पढ़े ;-

पहली बार सेना भी करेगी चुनाव में मतदान

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only