सिहंवाड़ा प्रखंड में माँ जानकी दीपोत्सव का भव्य आयोजन

सिहंवाड़ा प्रखंड के मनिकौली पंचायत स्थित राधा कृष्ण मंदिर 'ठाकुरबारी' रामजानकी मंदिर परिसर में शुक्रवार की शाम लोक कला केंद्र द्वारा दूसरी बार भव्य माँ जानकी दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत मंदिर परिसर में 1100 दीप प्रज्ज्वलित किए गए और 'जय माँ जानकी' का आकार बनाकर दीपोत्सव मनाया गया, जिससे मंदिर परिसर दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। इसके अलावा, रामजानकी मंदिर को फूलों से भी सजाया गया।


श्री श्री 108 माँ जानकी पूजा समिति के संयोजक अभिषेक ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में भी माँ जानकी की पूजा करें, क्योंकि माँ जानकी हमारी बहन हैं और यह मिथिलांचल का एक महान पर्व है। 


माँ जानकी दीपोत्सव के दौरान पंडितों द्वारा जानकी मंदिरों में पूजा-पाठ और माँ जानकी की आरती का आयोजन किया गया, जिसमें सभी लोगों ने भाग लिया। इस आयोजन के प्रमुख आयोजनकर्ता भावना मिश्रा, अभिमन्यु झा, संयोजक प्रवीण ठाकुर, अभिषेक ठाकुर, पंकज झा के साथ सभी ग्रामवासी राजाबाबू ठाकुर, नंदन ठाकुर, दीपक ठाकुर, शुभम ठाकुर, शिवम ठाकुर, अमित झा आदि उपस्थित थे।


इस भव्य आयोजन ने पूरे गाँव में हर्षोल्लास का माहौल बना दिया और सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर माँ जानकी की पूजा-अर्चना की।