बिहार के कई हिस्‍सों में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग ।

 शुक्रवार देर रात 11:33 PM को राजधानी दिल्ली समेत बिहार के भी कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक मधुबनी पश्चिमी चंपारण दरभंगा मुजफ्फरपुर मोतिहारी समेत बिहार के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके महसूस होते ही सभी अपने घर से बाहर निकल आए। पश्चिमी चंपारण से सटे नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।




मिली जानकारी के मुताबिक़ Benipatti से सटे गांव में लोगों ने झटका की अनुभूति होते ही अपने घर से निकल कर सड़क पर आ गए ।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसके बारे में जानकारी दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसके बारे में बताया गया कि भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है. ये भूकंप जमीन के 10 किमी नीचे आया था. बता दें कि बिहार नेपाल से सटे होने के कारण यहां के लगभग जिलों में लोगों ने इसे महसूस किया है.