जन जीवक कल्याण संगम आर एम पी ग्रामीण चिकित्सक द्वारा परिक्रमा मेला में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
मधुबनी जिला के हरलाखी प्रखंड के विशौल गांव में परिक्रमा मेला में आए हजारों श्रद्धालुओं को निशुल्क उपचार किया गया।
औषधि सहयोगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, औषधि रिटेलर ,एमआर एवं अन्य।
जिसमें चिकित्सक के रूप में डॉ सतनारायण मंडल,डॉ नरेश जी, डॉ पुकार जी,राम कृपाल जी, डॉ चितरंजन कुमार देव जी (BAYS, पटना ) डॉ सैयद उमेर,जी डॉ शंकर मुखिया, डॉ सुनील साह जी, डॉ घनश्याम जी, एवं अन्य डाक्टर मौजूद थे।