वैदेही कला परिषद के मासिक कार्यक्रम का आयोजन ।

बीते शाम शहर के बाबू साहेब चौक स्थित हरिशंकर संगीत महाविद्यालय के परिसर में  वैदेही कला परिषद् के मासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l


 जिसमे कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी | कार्यक्रम का आगाज़ चाँदनी ने गोसाउनिक गीत "जय जय भैरवी" गाकर  किया | तत्पश्चात सुरुचि ने "राग यमन",दीक्षा ने "राग भीमपलासी", नयना ने "राग बिहाग", कृष्ण कुमार चौधरी ने "राग दरबारी" तथा आशुतोष मिश्र ने "रागमाला" गाकर अपनी  प्रस्तुति दी | इन सभी के गायन को श्रोताओं ने खूब सराहा|




कार्यक्रम के दूसरे सत्र मे कलाकारों ने लोक गीत के विभिन्न प्रकारों को सबके समक्ष रखा | जिसमे कुमारी पूजा ने सर्वप्रथम मिथिला वर्णन तथा होली की प्रस्तुति दी |

 अभिषेक ठाकुर ने "ब्राह्मण बाबू यौ ",अपर्णा ने "रहब रूसल कतेक दिन"  नितीश ने "शिव मठ पर राम ", ज्योति कुमारी ने नचारी, गंगाधर सिंह ने समदाउन गाकर खूब वाहवाही बटोरी | कार्यक्रम के अंत में संस्था के वरिष्ठ सदस्य भोलानन्द झा तथा उमेश मिश्र ने भी अपनी प्रस्तुति दी |संगत कलाकारों में नागेन्द्र गौड़, संत कुमार, शिवेश तथा अन्य भी उपस्थित थे l कार्यक्रम मे भारी संख्या में श्रोता मौजूद थे |

 जिसमें  नीलम चौधरी, हरेनाथ ठाकुर, ललन सिंह, कमलेश कुमार , रूपेश कुमार व अन्य मौजूद थे | कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक रविशंकर  मिश्र ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जीवछ ठाकुर ने किया |

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only