वैदेही कला परिषद का 21 वां वार्षिकोत्सव समारोह पूर्ण वातावरण में स्थानीय मिथिला वाटिका में आयोजित हुआ मंचपूर्ति के पश्चात परिषद के कलाकार पूजा भव्य नैना ज्योति के द्वारा गोसाउनी गीत का गायन हुआ ।
मिथिला की परंपरा के अनुसार मंच अतिथियों का सम्मान किया गया
दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का उद्घाटन जिला अधिकारी माननीय शिर्सत कपिल अशोक ने किया। मुख्य अतिथि चेतना समिति के अध्यक्ष विवेकानंद झा थे स्वागत गीत का गायन सुरुचि नैना के द्वारा किया गया
अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष जीवक ठाकुर ने किया अतिथियों का स्वागत परिषद के संरक्षक एवं चेतना शक्ति समिति के सचिव उमेश मिश्र एव नए सचिव का वार्षिक प्रतिवेदन भोलानंद झा ने किया धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर सर्व नारायण मिश्रा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रानी झा ने किया
समारोह में सोमिया मिश्रा उदय शंकर मिश्रा एवं राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में प्रतिभागी टीम के निदेशक हेतु रवि शंकर मिश्र को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कला संस्कृति विभाग द्वारा राज्य स्तर पर परिषद की कलाकार दीक्षा कुमारी सुरुचि नैना भव्य अपर्णा पूजा ज्योति की टीम के प्रथम आने एवं राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किए जाने पर अभिनंदन करते हुए सम्मानित किया गया
वही श्री शिर्शत कपिल अशोक जी का कहना है कि संगीत जीवन में अमानवीय संचेतना संस्कार संस्कृति मानव का सर्वांगीण रस भरता है मिथिला का संगीत बहुत ही मधुर है।
वही लोकगीत की प्रस्तुति सुरुचि नैना ज्योति कृष्णा नीतीश गौरव ठाकुर एवं अन्य कलाकारों द्वारा दिया गया।
संगत कलाकारों में तबला पर आशुतोष मिश्रा
हारमोनियम पर अनिल सिंह ढोलक पर प्रभाकर ठाकुर दिए।
रिपोर्ट: )
सरोज कुमार।।