नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पार्वती पति संगीत महाविद्यालय मधुबनी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका प्रारंभ प्रार्चाय रवि शंकर मिश्र के भाषण से हुआ।
ततपश्चात कार्यक्रम की शुरुआत अभिशेक ठाकुर के"जय जय भैरवी " से हुआ। उसके बाद चांदनी कुमारी स्वागत गीत गाकर श्रोताओं से तालियां बटोरीं।
अन्य प्रमुख कलाकारों में नयना,पुजा,सुरूची,भव्या,अपर्णा,दिक्षा,श्वेता,साक्षी,हरि किशोर, कृष्ण कुमार चौधरी आदी ने अपनी प्रस्तुति दर्शकों के समक्ष रखा।
विशिष्ट कलाकारों में गौरव ठाकुर, भोलेनाथ झा तथा ललन सिंह ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम को सुरम्य वातावरण बना दिया।
अंत में आशुतोष मिश्रा ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम की समापन किया।
दर्शक दीर्घा में सरोज कुमार, रूपेश कुमार,शिवेश ठाकुर आदि सम्मानित श्रोता मौजूद थे संगत कलाकारों में दीपक कुशवाहा, अर्जून, जितेन्द्र आदि का योगदान सराहनीय रहा।
धन्यवाद ज्ञापन ज्योति कुमारी एवं रुपम कुमारी (शिक्षिका)ने संयुक्त रूप से किया।।