मिथिला के ह्रदयस्थली मधुबनी स्टेशन पर स्थित विश्व प्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग इतिहास रचने जा रहा है आगामी 27 सितंबर को रेलवे स्टेशन पर बने लार्जेस्ट ओपन मिथिला आर्ट गैलरी को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधियों द्वारा विश्व कीर्तिमान में शामिल किया जाएगा|
प्रसिद्ध रिसर्च कंपनी, एवं मार्केट रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड एवं बामदेव योगा साइंस एवं रिसर्च सेंटर के अथक प्रयास से यह सम्मान मधुबनी रेलवे स्टेशन स्थित मिथिला पेंटिंग को मिलने जा रहा है!
योगरत्न एवं हाल ही में अटल मिथिला सम्मान से सम्मानित युवाचार्य रविव्योम शंकर झा ने मिथिला कला को विश्व प्रसिद्ध कला और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्रदान करने हेतु एवं मार्केट रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अनिल झा से मुलाकात की और इस कला को सम्मान दिलाने के संबंध में बात की|
अनिल कुमार झा ने बताया कि इस कार्यक्रम को और भी भव्यता से संपन्न करने हेतु बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पत्र लिखा गया है एवं उनके इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है समाजसेवी अनिल कुमार झा ने बताया मिथिला कला को सम्मान मिलना उनके जीवन के सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों में से एक है|
बताते चलें कि मधुबनी के रेलवे स्टेशन पर बीते कुछ बर्षों में रेलवे क्राफ्ट वाला समूह एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा लार्जेस्ट मिथिला आर्ट गैलरी का निर्माण किया गया हैं जिससे यंहा का सौन्दर्य दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ हैं, यहाँ दुनिया के अलग-अलग शहरों से लोग इसे देखने आ रहे हैं!
यह हम सबों के लिए गर्व की बात है कि हमारी कला को विश्व स्तर पर पहचान मिलने जा रहा है तो इस अवसर पर हम सभी मिथिलावासी को 27 सितंबर को मधुबनी रेलवे स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेकर इस कार्यक्रम को और भी भव्य बनाना चाहिए