नियंत्रण रेखा पर पाक फायरिंग में बिहार का जवान शहीद।

नियंत्रण रेखा पर पाक फायरिंग में बिहार का जवान शहीद ।।


नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना से मुकाबला करते बिहार का एक लाल शहीद हो गया। मंगलवार को पाकिस्तान द्वारा कृष्णा घाटी और मेंढर सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर फायरिंग की गई। जिसका भारतीय सेना ने मुँहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान पाक की गोलीबारी में सेना का एक जवान लांसनायक रवि रंजन कुमार सिंह शहीद हो गये।

सेना के अनुसार मेंढर क्षेत्र में हुई पाक फायरिंग में लांसनायक रवि रंजन कुमार शहीद हो गये। शहीद होने से पूर्व रवि और साथियों की जवाबी फायरिंग में पाक को भारी क्षति पहुंची है। 36 वर्षीय कुमार बिहार के रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र के गोपी बिगहा निवासी रामनाथ सिंह यादव  के द्वितीय पुत्र बताए जाते हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी रीता देवी व एक पुत्र तथा दो पुत्री हैं हैं।

सेना ने कहा कि वह काफी बहादुर, समर्पित और देशभक्त सिपाही थे। राष्ट्र कर्तव्य निर्वहन के दौरान दी गई उनकी इस कुर्बानी को कभी नहीं भुला पाएगा।

सेना ने कहा कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाक चौकियों को भारी नुकसान हुआ है तथा उसके जवानों के मारे जाने और घायल होने की भी खबरें हैं।