तिरंगे की रोशनी से जगमगा उठा संसद भवन

देश की संसद भवन को तिरंगे प्रकाश की रोशनी से सराबोर के लिए कुल 875 एलईडी लाइट्स सिस्टम लगाई गई हैं, जो धीरे-धीरे रंग बदलती रहेंगी और लोगों का मन मोहती रहेंगी।



 इन एलईडी लाइट्स के लगने से बिजली की खपत भी पहले की तुलना में बहुत कम होने वाली है। ये लाइटिंग संसद भवन का सौंदर्य और इसकी शोभा बढ़ाएगी. रोजाना तिरंगे के प्रकाश वाली एलईडी लाइटिंग से संसद भवन सराबोर होगा। लोकसभा अध्यक्ष ने इस मौके पर ट्वीट किया- दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर संसद भवन अब से नई रोशनी से जगमग करेगा। फसाड़ लाइट्स के माध्यम से एक खास संदेश भी पूरे विश्व को जाएगा कि अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक और अरुणाचल से कच्छ के रन तक, इस देश का रंग तिरंगा है। पहले सालभर में 10 से 15 दिन ही संसद में लाइटिंग होती थी. अब हर दिन यानी 365 दिन संसद भवन परिसर रोशनी से सराबोर होगा। करीब 16 मिलियन रंग संयोजन इन लाइट्स के जरिये संसद भवन परिसर का आकर्षण बढ़ाएंगे। इससे पहले इस तरह की लाइट्स नार्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक में लगाई गई थी।