कमला तटबंध टूटा, दर्जनों गांव बाढ़ में डूबा , अंधराठाढ़ी के रखवारी मुसहरी में कमला बलान के पश्चिमी तटबंध टूट जाने से गाँव जलमग्न ।
रविवार तड़के करीब पांच बजे अंधराठाढ़ी प्रखण्ड के रखवारी मुसहरी के नजदीक कमला तटबंध टूट गया।
इस बांध के टूटने से रखवारी, छात्र टोल देवहार, बिठुनी, शिवा मंगरौना, बरसाम, गंधराईन, हरड़ी, बटौआ, भदुआर, हरणा आदि गांव काफी प्रभावित होंगे। हालांकि अब तक किसी जान- माल के नुकसान की खबर नहीं है।
जहां बांध टूटा है वहां से मुख्य आबादी कुछ दूर है। खबर फैलते ही दर्ज़नों की संख्या में लोग जुटने लगे। प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई। लेकिन अभी तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी या कर्मी वहां नही पहुंचा था।
लोग अपने स्तर से ही राहत- बचाव में लगे हुए है ।
रविवार तड़के करीब पांच बजे अंधराठाढ़ी प्रखण्ड के रखवारी मुसहरी के नजदीक कमला तटबंध टूट गया।
इस बांध के टूटने से रखवारी, छात्र टोल देवहार, बिठुनी, शिवा मंगरौना, बरसाम, गंधराईन, हरड़ी, बटौआ, भदुआर, हरणा आदि गांव काफी प्रभावित होंगे। हालांकि अब तक किसी जान- माल के नुकसान की खबर नहीं है।
जहां बांध टूटा है वहां से मुख्य आबादी कुछ दूर है। खबर फैलते ही दर्ज़नों की संख्या में लोग जुटने लगे। प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई। लेकिन अभी तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी या कर्मी वहां नही पहुंचा था।
लोग अपने स्तर से ही राहत- बचाव में लगे हुए है ।