जयनगर,मधुबनी:-30-06-2019
जयनगर स्थित पर्णकुटी मंदिर कमला पुल के प्रांगण में समाजसेवी युवकों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान पेड़ लगाया। आज जिस तरह से तापमान में बेतहाशा वृद्धि हो रही है उसी के अनुरूप पर्यावरण को बचाने हेतु पेड़ लगाओ अभियान के तहत आज इसकी शुरूआत जयनगर के युवकों ने किया है।पेड़ लगाओ अभियान के तहत समाज के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को जयनगर के विभिन्न जगहों पर पेड़ लगाया जायेगा। इस अवसर पर अभियान की शुरुआत जयनगर के विनय कुमार, पप्पू कुमार(मिनी ब्रांच PNB बैंक),संतोष कुमार, दीपक सिंह,पप्पू कुमार पूर्वे,सुधांशु कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
आप भी पेड़ दान करने के लिए संपर्क करें-
1.पप्पू कुमार पूर्वे(कमला पुल, बलुआ टोल):-73209462227457
2.विनय कुमार(विनय सैलून,भेलवा टोल):-9122397457
3.पप्पू कुमार(मिनी ब्रांच PNB,जयनगर):-7209864096
4.संतोष कुमार(PCC, जयनगर):-8409991255
5.दीपक कुमार-(कमला पुल, बलुआ टोल):-8864085940
जयनगर स्थित पर्णकुटी मंदिर कमला पुल के प्रांगण में समाजसेवी युवकों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान पेड़ लगाया। आज जिस तरह से तापमान में बेतहाशा वृद्धि हो रही है उसी के अनुरूप पर्यावरण को बचाने हेतु पेड़ लगाओ अभियान के तहत आज इसकी शुरूआत जयनगर के युवकों ने किया है।पेड़ लगाओ अभियान के तहत समाज के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को जयनगर के विभिन्न जगहों पर पेड़ लगाया जायेगा। इस अवसर पर अभियान की शुरुआत जयनगर के विनय कुमार, पप्पू कुमार(मिनी ब्रांच PNB बैंक),संतोष कुमार, दीपक सिंह,पप्पू कुमार पूर्वे,सुधांशु कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
आप भी पेड़ दान करने के लिए संपर्क करें-
1.पप्पू कुमार पूर्वे(कमला पुल, बलुआ टोल):-73209462227457
2.विनय कुमार(विनय सैलून,भेलवा टोल):-9122397457
3.पप्पू कुमार(मिनी ब्रांच PNB,जयनगर):-7209864096
4.संतोष कुमार(PCC, जयनगर):-8409991255
5.दीपक कुमार-(कमला पुल, बलुआ टोल):-8864085940