गढ़चिरौली में नक्सली हमले में शहीद हुए देश के जांबाज योद्धाओं को छात्रों ने कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रधांजलि।

कल गढ़चिरौली में नक्सली घटना में शहीद हुए देश के जांबाज योद्धा के शहादत के उपरांत आज छात्र संघ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा उनके आत्मा के शांति हेतु विश्वविद्यालय चौरंगी पर छात्र संघ महासचिव उत्सव पराशर के नेतृत्व में कैंडल मार्च सह श्रद्धांजलि सभा निकाला गया।



इस अवसर पर  कुलसचिव कर्नल निश्चित कुमार राय ने कहा कि यह घटना देश को झखझोड़ने वाली हृदयविदारक घटना है, ये घटना यह दर्शा रही है कि हम निः सहाय के भाँति अपने सेना का बली अपने रक्षा हेतु इन नकश्ली को दे रहे है , जिसे भारत मे कुछ राजनीतिक दल ही संरक्षण दे रही है और बढ़ावा दे रही है,    इस घटना में शहीद हुए परिवारों के प्रति हम अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, साथ ही इस घटना का हम निंदा करते हैं।

वही इस अवसर पर अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रोफेसर रतन कुमार चौधरी ने कहा कि यह हमला तबतक अनवरत जारी रहेगा जबतक हम अच्छे नक्सली बुरे नक्सली की बात कड़ेंगे, गढ़चिरौली की घटना कमसे यह तो जरूर बता रही है कि देशद्रोही घर के अंदर संरक्षित है जिसपर करवाई अगर कानून कड़े तो एक बड़ा वर्ग इसे बचने के लिए खड़ी हो जाती है, हमें अपने वीर सैनिकों पर गर्व है हम सरकार से माँग कड़ते है हमारे वीर शपुत का बलिदान बेकार नही जाए, साथ ही आईडी ब्लास्ट को अंजाम देने वाले व घटना में संलिप्त लोगो पर उचित करवाई हो।


वहीं इस अवसर पर छात्र संघ महासचिव उत्सव कुमार पाराशर ने कहा कि गढ़चिरौली की घटना यह बता रही है कि खतरा अब हमें केवल बाहर वाले से ही नही घर के अंदर बैठे उन नक्सली से है जो गीदड़ के भेष में समाज मे छुपा हुआ है, और दीमक के भाँति यह हमारे देश को खत्म कड़ने पर तुली हुई है, एक जाबांज सैनिक की मृत्यु हमारे दिल पर जख्म है जिसकी भरपाई संभव नही है, इस दुख के घड़ी में हम शाहिद परिवार के साथ है।

वही इस अवसर पर अनुपम आनंद राघवाचार्य  विवेक मिश्रा राकेश शाह स्वर्णकार  अभिषेक मनु  शिवेंद्र कुमार बाबुल कुमार, संजय कुमार हर्ष कसेरा पंकज कुमार गोलू कुमार के साथ दर्जनों अन्य छात्र/ छात्रा उपस्थित थे।

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only