प्रदेश के मौसम ने बदला मिजाज ।

पटना मौसम विभाग में कहां है कि हवाओं के दिशा में बदलाव होने के कारण प्रदेश में गर्मी से राहत मिली है.

प्रतिकारात्मक चित्रण

मौसम विभाग ने कहा है उत्तर पूर्व दिशा से आ रही हवाओं के कारण हवा की गर्मी कम हुई है इससे प्रदेश की गर्मी कम हुई है जिसमें 5 डिग्री तक की कमी दर्ज की गई.

विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक गर्मी से प्रदेश के लोगों को राहत मिलेगी वहीं प्रदेश के कुछ जगहों में आंशिक बादल छाए रहेंगे एवं कुछ जगहों में बूंदाबांदी भी हो सकती है.

पटना का कल न्यूनतम तापमान 28.6 एवं उच्चतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only