माँझी के मसूद अजहर प्रेम पर जदयू ने जतायी आपत्ति।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के द्वारा गुरूवार को  मधुबनी लोकसभा क्षेत्र मे चुनाव प्रचार के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित अपराधी मशूद अजहर को साहब कहे जाने पर जदयू ने तीब्र प्रतिक्रिया दी है तथा कहा है कि एक पूर्व सीएम के आतंकी प्रेम से संपूर्ण बिहारबासि आज लज्जित महसूस कर रहे हैं ।जदयू के बरिष्ठ नेता तथा सेवादल के प्रदेश महासचिव प्रफुल्ल कुमार ठाकुर प्रदेश महासचिव जदयू ने मांझी को मानसिक अवसाद का शिकार बताते हुए कहा कि महज़ वोट बैंक के चक्कर मे राहूल गांधी दिग्विजय सिंह भीमशंकर अय्यर नवजोत सिंह सिद्धु  जैसे नेताओं के पाक परस्त प्रेम तथा आतंकवादियों के समर्थन मे किये गये बयाबाजी से देश की संप्रभुता पर चोट पहुचा है तथा मांझी का बयान उसी घटनाक्रम का हिस्सा है।



जदयू नेता ने पूर्व सीएम के बयान को हताशाका परिचायक बताते हुए कहा कि बिहार में एनडीए के पक्ष मे जबर्दस्त माहौल तथा अपनी सुनिश्चित हार से मांझी तथा शिवानंद तिवारी जैसे विपक्षी नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है यही कारण है कि इन नेताओं के द्वारा कभी आतंकी को साहब तो कभी न्यायालय के निर्णय को जातिवादी चश्में से देखा जाता है।जदयू नेता कहा है कि  लोकसभा के चुनाव मे एनडीए तथा सीएम नीतिश कुमार के पक्ष मे जबर्दस्त लहर है जिसका परिणाम है कि जहाँ बिहार में सभी चालिस सीटो पर एनडीए की जीत तय है वहीं केंद्र में मोदी जी का पीएम बनना भी निश्चित है .

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only