अंतिम चरण के चुनाव अभियान में सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंकी ।

लोकसभा चुनाव के 7वें एवं अंतिम चरण के चुनाव प्रचार अभियान जोड़ों पर है . राज्य के 8 सीटों पर मतदान 19 मई को होगा ।



जिनमे पटना साहब, पाटलिपुत्र, नालंदा, जहानाबाद, काराकाट, सासाराम, बक्सर और आरा शामिल है

जिन सीटों के लिए रविशंकर प्रसाद, उपेंद्र कुशवाहा,शत्रुघ्न सिन्हा , आरके सिंह,  अश्वनी चौबे , रामकृपाल यादव,  निशा भारती सहित 159 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है साथी इन सभी दिग्गजों की साख का फैसला भी होना है, जिस में 13 महिला उम्मीदवार भी शामिल है.

एनडीए व उनके नेता लगातार जनसभाएं करने में अपनी पूरी ताकत लगा हुआ है. वही गठबंधन भी अपनी पूरी जोर से चुनाव प्रचार अभियान में लगी हुई हैं , वहीं छोटे दल एवं निर्दलीय उम्मीदवार भी जनसंपर्क बना रहे हैं ।

इन सभी के भाग्य का फैसला 23 मई को होना हैं ।