मधुबनी जिला के कलुआही से बासोपट्टी, उमगांव जाने वाली NH का हाल देखिए। यह हाल बासोपट्टी बाजार का है। आपको बता दु कि यह सिर्फ आज की कहानी नही है बल्कि बहुत सालों से लगातार यहां की जनता इस बदहाली से परेशान हैं ।
बल्की इससे पहले भी कितनो बार वर्षा आने पर बासोपट्टी बाजार पोखरा में तब्दील होता आ रहा हैं , और आज फिर यही हाल है, चंद कुछ मिनटों की बरसात में ऐसा हाल है अभी तो बरसात के मौसम भी नही आये ।
यह क्षेत्र झंझारपुर लोकसभा में पड़ता है जिसका सांसद श्री बिरेंद्र कुमार चौधरी हैं, और यह खजौली विधानसभा में पड़ता है जिसका विधायक श्री सियाराम यादव है।
इस दृश्य को देखकर आप भी सोच सकते हैं कि अगर कोई यात्री उस गढ़ा में गिड़ेगा तो क्या बितेगा उसपे।
लेकिन नेताजी को क्या हैं चुनाव आएगा तो नेता जी आएंगे , बदहाली देखेंगे सांत्वना देंगे, विश्वास दिलाएंगे की उनको जिताईये सब ठीक हो जाएगा आपका शहर स्मार्ट सिटी बना देंगे ।
जैसे ही नेता जी जीत कर कुर्सी पर बैठे फिर बस अगले चुनाव का
की राह देखिये नेता जी फिर आएंगे ।
Report सरोज कुमार
बल्की इससे पहले भी कितनो बार वर्षा आने पर बासोपट्टी बाजार पोखरा में तब्दील होता आ रहा हैं , और आज फिर यही हाल है, चंद कुछ मिनटों की बरसात में ऐसा हाल है अभी तो बरसात के मौसम भी नही आये ।
यह क्षेत्र झंझारपुर लोकसभा में पड़ता है जिसका सांसद श्री बिरेंद्र कुमार चौधरी हैं, और यह खजौली विधानसभा में पड़ता है जिसका विधायक श्री सियाराम यादव है।
इस दृश्य को देखकर आप भी सोच सकते हैं कि अगर कोई यात्री उस गढ़ा में गिड़ेगा तो क्या बितेगा उसपे।
लेकिन नेताजी को क्या हैं चुनाव आएगा तो नेता जी आएंगे , बदहाली देखेंगे सांत्वना देंगे, विश्वास दिलाएंगे की उनको जिताईये सब ठीक हो जाएगा आपका शहर स्मार्ट सिटी बना देंगे ।
जैसे ही नेता जी जीत कर कुर्सी पर बैठे फिर बस अगले चुनाव का
की राह देखिये नेता जी फिर आएंगे ।
Report सरोज कुमार