Book Ad Space Now ! WhatsApp - 8406960029

बीजेपी के शत्रु कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा आज पटना साहिब से नामांकन पर्चा दाखिल किए

बीजेपी के शत्रु कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा आज पटना साहिब से नामांकन पर्चा दाखिल किए ।

प्रख्यात अभिनेता और बागी बोल से जाने जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा आज पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किए।

नामांकन से 1 दिन पूर्व रविवार के दिन उन्होंने पटना सिटी का दौरा कर तख्त हरमंदिर में पहुंचकर दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के दरबार में मत्था टेका और अपनी जीत की दुआएं मांगी.

आज नामांकन से पूर्व शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थक एवं कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने उन्हें अग्रिम बधाई एवं शुभकामना दी ।

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only