त्रिची के मंदिर में भगदड़ सात श्रद्धालुओं की मौत, प्रधानमंत्री ने की मुआवजा देने की घोषणा ।


तमिलनाडु के त्रिची के थुराथुर में वार्षिक महोत्सव के मौके पर एक मंदिर में अत्यधिक श्रद्धालुओं होने के कारण भगदड़ मच गई जिसमें 7 लोगो की हताहत होने की ख़बर हैं , इस भगदड़ में 10 लोग घायल हुए मरने वाले श्रद्धालुओं में 4 महिला श्रद्धालु हैं ।

इस हादसे के कारण को वहां के प्रशासन ने बताया कि मंदिर में पुजारी श्रद्धालुओं को सिक्के बाट रहे थे जिसे लेने की होड़ में यह घटना घटित हुई।

हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया साथ ही मृतक परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की बात कही साथ ही घायल हुए श्रद्धालुओं को 50 - 50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की ।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने भी मृतकों के परिजनों को 1 लाख रुपए देने की घोषणा की वही घायल हुए लोगों को 50 - 50 रुपये देने की घोषणा किये ।

मृतकों की पहचान 50 वर्षीय शांति, 38 वर्षीय एस गंधाई, 50 वर्षीय वी पूनगवनम, 35 वर्षीय आर वल्ली, 60 वर्षीय आर लक्ष्मीकांतन, 55 वर्षीय के रजावेल और 50 वर्षीय रमार के रूप में हुई है.

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only