अली अशरफ फातमी ने लिया नामांकन वापस, फातमी बसपा से नही लड़ने जा रहे चुनाव ।

मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने नामांकन वापस किया.

अली अशरफ फातमी ने वापस लिया नामांकन , फातमी नही लड़ेंगे चुनाव, Ali ashraf faatmi,

अली अशरफ फातमी ने बीएसपी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था  जिन्होंने अपना नामांकन आज वापस ले लिया है.

 पार्टी से रोष, नाराज होकर उन्होंने पार्टी की सदस्यता छोड़ बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया था और उन्ही के बैनर तले मधुबनी लोकसभा से नामांकन दाखिल किया था लेकिन अब वह बीएसपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं.

क्या वजह रही क्यों उन्होंने अपना नामांकन वापस लिया किसके समर्थन में उन्होंने अपना नामांकन वापस लिया इस पर अभी अली अशरफ फातमी ने कुछ भी नही कहा हैं , राजद पार्टी से नाराजगी के बाद उन्होंने पार्टी की सदस्यता तक छोड़ दी थी और बहुजन समाज पार्टी बीएसपी से मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में उन्होंने अपना नामांकन दर्ज किया था

आज नाम वापसी का अंतिम दिन था तब उन्होंने मधुबनी समाहरणालय पहुच कर अपना नाम वापस ले लिया ।

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only