कांग्रेस मुख्यालय से कांग्रेस ने आज 2019 लोकसभा चुनाव का घोषणापत्र जारी किया ।

लोकसभा चुनाव2019 के लिए आज कांग्रेस ने घोषणा पत्र              ( Congress party manifesto ) जारी किया जिसके मुखपृष्ठ पर लिखा है " हम निभाएंगे "

Congress manifesto, loksabha election, 2019, कांग्रेस की घोषणा पत्र,


कांग्रेस ने कहा कि यह घोषणापत्र जनता की आवाज हैं, इस घोषणापत्र में लाखों लोगों की बात रखी गयी हैं ।

समाज के हर वर्ग को ध्यान में रख कर इस घोषणापत्र को तैयार किया गया है।

पी चिदंबरम के अध्यक्षता में कांग्रेस के इस घोषणापत्र को  राजीव गौरा ने तैयार किया ।

अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने जो चीजे शामिल किया हैं वो सभी निम्नलिखित हैं :-


  • कांग्रेस ने नीति आयोग को खत्म करने का वादा किया।
  • सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33% का आरक्षण देने का वादा किया।
  • न्यूनतम आय योजना को देने का वादा किया राहुल गांधी ने न्याय योजना पर बल देते हुए नारा लगाया कि गरीबी पर वार 72 हजार
  • असली gst लाने के लिए कांग्रेस काम करेगी ।
  • 22 लाख खाली सरकारी पदों को भरने का किया वायदा किया
  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही 2020 तक 22 लाख खाली पदों को भरेगी ।
  • जिसमे 10 लाख लोगों को पंचायत में खाली पड़े सीटों पर रोजगार देने का कार्य करेगी कांग्रेस ।
  • कांग्रेस सत्ता में आते ही मनरेगा के तहत 150 दिनों की रोजगार का गारन्टी देगी ।
  • gdp का 6% शिक्षा पर खर्च करने को भी शामिल किया ।
  • योजना आयोग भी बहाल करने का किया वादा


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह सभी चीजों को घोषणा पत्र में शामिल किया गया है क्योंकि यह गरीबों की आबाज हैं ।
उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही कांग्रेस इन सभी वादों को पूरा करेगी ।