बेनीपट्टी के समीप संसाइर पोखर के पास बिजली का तार जोड़ने ट्रांसफार्मर पर चढ़े बिजली मिस्त्री की करंट के चपेट में आने से मौत हो गयी !
दिन के १२ बजे के आसपास बिजली के ट्रांसफार्मर में आयी गडबडी को सही करने के लिए ट्रान्सफर पर चढ़े बिजली मिस्त्री जिनका नाम दिनेश स्थानीय लोगो से मिल्ली सुचना के आधार पर जानकारी के अनुसार ट्रांसफार्मर की गडबडी को सही करते वक्त बिजली की चपेट में आ गया बताया जा रहा हैं की ट्रांसफार्मर पर चढ़ने से पूर्व दिनेश ने बिजली ऑफिस फ़ोन कर के इस चीजो की जानकारी दे दिया था और लाइट जाने के बाद ट्रांसफार्मर पर चढ़े दिनेश ने जैसे ही तार को छुआ की बिजली की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी !
बेनीपट्टी प्रशासन तत्परता दिखाते हुए दुर्घटना स्थल पर पहुच पीड़ित को स्थानीय हॉस्पिटल में भेज दिया जहाँ डॉक्टरों ने उसकी मौत हो चुकी इसकी पुष्ठी कर दी !
पुरे बेनीपट्टी में लोग बिजली ऑफिस के खिलाफ आक्रोशित हैं इसकी प्रशाशन के तरफ से कोई पुष्ठी नही हुई हैं की इसके पीछे क्या कारण रहा हैं !
पुरे बेनीपट्टीमें जाम लगा हैं लोगो की भारी भीड़ संसाइर पोखर के पास जमा हैं !
दिन के १२ बजे के आसपास बिजली के ट्रांसफार्मर में आयी गडबडी को सही करने के लिए ट्रान्सफर पर चढ़े बिजली मिस्त्री जिनका नाम दिनेश स्थानीय लोगो से मिल्ली सुचना के आधार पर जानकारी के अनुसार ट्रांसफार्मर की गडबडी को सही करते वक्त बिजली की चपेट में आ गया बताया जा रहा हैं की ट्रांसफार्मर पर चढ़ने से पूर्व दिनेश ने बिजली ऑफिस फ़ोन कर के इस चीजो की जानकारी दे दिया था और लाइट जाने के बाद ट्रांसफार्मर पर चढ़े दिनेश ने जैसे ही तार को छुआ की बिजली की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी !
बेनीपट्टी प्रशासन तत्परता दिखाते हुए दुर्घटना स्थल पर पहुच पीड़ित को स्थानीय हॉस्पिटल में भेज दिया जहाँ डॉक्टरों ने उसकी मौत हो चुकी इसकी पुष्ठी कर दी !
पुरे बेनीपट्टी में लोग बिजली ऑफिस के खिलाफ आक्रोशित हैं इसकी प्रशाशन के तरफ से कोई पुष्ठी नही हुई हैं की इसके पीछे क्या कारण रहा हैं !
पुरे बेनीपट्टीमें जाम लगा हैं लोगो की भारी भीड़ संसाइर पोखर के पास जमा हैं !