Book Ad Space Now ! WhatsApp - 8406960029

एक साथ 21 वर वधुओं का विवाह,21 कन्याओं का सामुहिक विवाह, सामुहिक कन्या विवाह अनुष्ठान

सीतामढ़ी के सुरसंड गाँव के दुर्गा पूजा परिसर में 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ, सामूहिक कन्या विवाह अनुष्ठान में सभी 21 वर-बधु का विवाह बहुत धूमधाम से सम्पन्न हुआ सीतामढ़ी जिला पदाधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह मुख्य अतिथि थे उन्होंने सभी वर वधु को आशीर्वाद दिया और सभी नवविवाहितों को उपहार भी दिये ।

सामूहिक कन्या विवाह अनुष्ठान, सुरसंड के दुर्गापूजा परिसर में प्रबुद्ध और सामाजिक लोगों के सहयोग से 21 वर और वधु परिणय सूत्र में बंधे,पूरा पण्डाल लोगो से खचाखच भरा हुआ था सभी वर और वधु के तरफ से लगभग 20 लोग आये हुए थे सुबह शोभायात्रा निकाली गई, इसके बाद तोरण और फिर मामा फेरे की रस्में निभाई गईं। विदाई के समय वहाँ एकत्रित सभी लोगों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया ।

नीचे आप इस विवाह का वीडियो देख सकते हैं ।



Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only