महागठबंधन में कांग्रेस की राह मुश्किल, बिहार में बंधन से मुक्त हो सकता है कांग्रेस !

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, चुनावी रणनीति तैयार हो चुका है अब बस मैदान में उतरने की देरी है, लेकिन अब तक बिहार में महागठबंधन की राह में अभी भी बहुत रोड़े हैं|


कांग्रेस और राजद बिहार में महागठबंधन की दो सबसे बड़ी पार्टी और इन्हीं दोनों के बीच सीटों का पेच फंसा हुआ है, दोनों दल एक दूसरे के आमने सामने सीट के बंटवारे के लिए आ गए है।

सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन आज अपने बिहार में सीटों का एलान कर सकता है, कहा जा रहा है कि अगर आज सीटों का एलान नहीं हो पाया तो बुधवार की सुबह यानी कि कल किसी भी हालत में कांग्रेस अपनी राय सबके सामने रखेगा, अगर कल तक कांग्रेस से बात नहीं बनी तो कल शाम तक महागठबंधन के अन्य नेता राजद के साथ कांग्रेस की 8 सीट को छोड़ कर बाकी सीटों की घोषणा कर देगा

कांग्रेस के सूत्र से यह बात सामने आयी है कि सीट को लेकर फँसा पेंच अभी तक निकला नही है.हालांकि कांग्रेस की तरफ से अभी भी यह दावा किया जा रहा है कि बहुत जल्द सीटों के बाँटवरे की घोषणा कर दी जाएगी. महागठबंधन के अन्य दल के नेता दिल्ली से पटना आने लगे हैं. रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी पटना पहुंच गए हैं .पटना आने पर उन्होंने भी कहा है कि 24 से 48 घंटो में सीटों के बंटवारे की घोषणा हो जाएगी .पूर्व सीएम जीतनराम मांझी भी पटना में मौजूद हैं. खबर के मुतबिक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी आज पटना पहुंचेंगे.

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only