अनोखे अंदाज में शादी में आशिर्वाद स्वरूप दूल्हा और दुल्हन को श्रीमद्भागवत गीता देकर बधाई दिया गया ।

सरोज कुमार Report - मधुबनी जिला के मधवापुर प्रखंड के केरबा गांव में हुई एक शादी में आशिर्वाद कार्यक्रम में लड़के और लड़की को आशीर्वाद स्वरूप श्रीमद्भागवत गीता दे कर शादी की बधाई दी।

groom-and-the-bride-were-greeted-with-the-blessings-of-shri-bhagavat-gita


जयनगर प्रखंड के धमियापटटी गांव के श्री सिता राम जी के पुत्र श्री मुकेश राम जी का विवाह मधवापुर प्रखंड के केरबा गांव निवासी श्री विपैत राम जी के पुत्री सुलेखा कुमारी से हुई।।

जिसमे आशीर्वाद स्वरूप बासोपट्टी प्रखंड के अम्माटोल निवासी श्री रामश्वार्थ राम के  द्वारा श्रीमद्भागवत गीता दिया गया।।
श्री रामश्वार्थ राम का कहना है कि आज कल तो सब लोग आशिर्वाद स्वरूप पैसा रूपया प्रदान करते हैं लेकिन मेरा सोच कुछ अलग है।।
हम तो सिर्फ लोगो को श्री मद भागवत गीता के बारे में जानकारी हो इसके लिए लोगों को गिफ्ट में भागवत गीता प्रदान करते हैं।।