राष्ट्रीय कार्यकारिणी के मुद्दे दूरगामी और प्रभावी-- जदयू

पटना मे 4 मार्च को  जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उठाये गये मुद्दों तथा पारित प्रस्ताव का देश की राजनीति मे दूरगामी प्रभाव पड़ेगा। इन मुद्दों के सहारे पार्टी की स्वीकार्यता देश स्तर पर बढ़ेगी।



जदयू सेवादल के प्रदेश महासचिव तथा पार्टी के बरिष्ठ नेता  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारतीय राजनीति मे जदयू की एक अलग पहचान है तथा इन पहचान को बरकरार रखने के लिए पार्टी देश स्तर पर अपने संगठन का विस्तार करेगी।जदयू नेता ने विहार से बाहर अन्य राज्यों में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के फैसले को दूरगामी तथा प्रभावी बताते हुए कहा है कि धारा 370 समान नागरिक संहिता कानून तीन तलाक़ राम मंदिर जैसे मुद्दों पर पार्टी का स्टैंड साफ है तथा इस संवंध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की सोच के साथ पार्टी कार्यकर्ता मजबूती से खड़ा है।जदयू नेता ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर तथा राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह व केसी त्यागी को विहार से बाहर अन्य राज्यों मे संगठन विस्तार एवं चुनाव के लिए अधिकृत किए जाने को पार्टी का अहम निर्णय बताते हुए कहा है कि अब समय आ गया है कि चुनाव के बहाने जदयू की नीतियों तथा सीएम की सोच को देश स्तर पर प्रचारित की जाय।जदयू नेता ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे युवाओं को जोड़ने तथा संगठन मे भागीदारी देने के निर्णय को ऐतिहासिक तथा क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि जदयू  जेपी लोहिया अंबेदकर एवं कर्पूरी के आदर्शों पर चलने वाली इकलौती पार्टी है जो न्याय के साथ विकास के सिद्धांतों मे पूरी तरह विश्वास करती है तथा सरकार की जनकल्याणकारी उपलब्धियों के सहारे विहार की सभी चालिस सीटो पर एनडीए की जीत तय है ।

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only