प्रत्याशी चयन में एनडीए मे मिला सबको भागीदारी

प्रदेश:- बिहार के सभी 40 सीटो पर एनडीए ने समाज के सभी वर्गों को भागीदारी दी है। बिहार एनडीए में जिस तरह सिलसिलेवार ढंग से सीटों का बटबारा तथा उम्मीदवारों का चयन आपसी समन्वय से हुआ है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए  वह कम है ।

Mithila tak, mithila news, मिथिलातक

जदयू के बरिष्ठ नेता तथा सेवादल के प्रदेश महासचिव प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने एनडीए के सीट शेयरिंग तथा उम्मीदवारों के चयन पर विरोधियो के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि जहाँ एनडीए मे आपसी समन्वय तथा बैठकों का दौर शुरू हो चुका है वही महागठबंधन मे अभी तक एक अनार सौ बीमार की स्थिति बनी हुई है ।जदयू नेता ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व क्षमता की जमकर सराहना करते हुए कहा कि अपने हिस्से के सभी 17 सीटों पर जिस तरह पार्टी कार्यकर्ताओं को मौका दिया गया है वह प्रशंसनीय हैं ।जदयू नेता ने केंद्र की मोदी सरकार तथा बिहार की नीतीश सरकार के विकास कार्यों के बदौलत सभी 40 सीटो पर एनडीए की जीत का दाबा करते हुए कहा है कि प्रखर राष्ट्रवाद तथा सामाजिक न्याय के साथ विकासवाद के आगे जाति और धर्म की राजनीति नही चलेगी।

जदयू नेता ने झंझारपुर से आरपी मंडल मधुबनी से अशोक यादव तथा दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर को जीत की अग्रिम शुभकामनाएँ दी है ।

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only