Book Ad Space Now ! WhatsApp - 8406960029

प्रेम प्रसंग मे महिला की गला दवा कर हत्या।

दरभंगा- विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बालूघाट मोहल्ले में राधा रानी मध्य विद्यालय के पास रहने वाली सारिका साह (35) की 20 मार्च की रात संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। महिला के मायके वालों ने उसके पति सुरेश पूर्वे पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

महिला की मौत की सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह दल-बल के साथ जांच के लिए बालूघाट पहुंचे। सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने भी मौके पर तहकीकात की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका के भाई अभिषेक कुमार के बयान पर उसके पति सुरेश पूर्वे के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है।

Report:) Pranav Parashar

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only