कल मधुबनी जिले में चुनाव पाठशाला दिवस मनाते हुए विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करने का निदेश

लोकसभा चुनाव में लोगो को चुनाव और उससे जुड़ी चीजों के बारे में जागरुक करने के लिए यह कार्यक्रम चुनाव पाठशाला दिवस कल मधुबनी जिले में 15/3/19 के तिथि पर चलाया जाएगा जिसमे जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी के साथ  लोगो मे चुनाव से सम्बंधित निर्देश और गतिविधियों पर जोर दिया जाएगा ।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा निदेश दिया गया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,बिहार पटना के निदेशानुसार आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन,2019 के आलोक में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत दिनांक 15.03.2019 को चुनाव पाठशाला दिवस के रूप में बी0एल0ओ0 एवं बी0ए0जी0 के माध्यम से मनाने का निदेश दिया गया है।
जिसमें निर्वाचन आयोग,नई दिल्ली के फिल्म गो भेरिफाई एवं ई0वी0एम/वी0वी0पैट जागरूकता से संबंधित फिल्म का प्रदर्शन,ए0एम0एफ0 भेरिफिकेशन,ईपिक का वितरण, मतदाता सूची का वाचन, ई0वी0एम0/वी0वी0पैट का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग एवं तंबाकू मुक्त मतदान केन्द्र घोषित करना एवं पी0डब्ल्यू0डी0 मतदाताओं को मतदान से संबंधित सूचना एवं जानकारी से जागरूक करने का निदेश दिया गया है।

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only