ट्विटर पर नेताओ के द्वारा खर्चे का व्योरा देख सकेंगे लोग !

ट्विटर पर नेताओ के द्वारा खर्चे का व्योरा देख सकेंगे लोग !

चुनावी तारीख तय होने के बाद सरकार में सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक और ट्विटर को चेतावनी देते हुए कहा था कि सोशल मीडिया चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करता है या करने की कोशिश करता है तो कड़ी कार्रवाई होगी!


सरकार की तरफ से इस फैसले पर ट्विटर ने सोमवार को एक विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र एटीसी स्थापित किया जिसके जरिए लोग यह जान सकेंगे कि ट्विटर पर कौन पार्टी या कौन दल के नेता विज्ञापन दे रहे हैं साथ ही लोग यह भी पता कर सकेंगे जो विज्ञापन चलाया जा रहा है उस पर कितना खर्च हुआ है और किस जगह को, कहां के लोगों को, किस समुदाय को टारगेट किया गया है !

सरकार ने सोशल मीडिया को बताया था कि अगर अवांछित माध्यमों से देश की चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हुई तो सोशल साइट्स के उपर कड़े कदम उठाये  जाएंगे !