Book Ad Space Now ! WhatsApp - 8406960029

बासोपट्टी में होली मिलन समारोह

बासोपट्टी जन जीवक कल्याण संघ(आरएमपी)के बैनर तले गिरिजा कल्याणेश्वर कालेज परिसर पर सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रविन्द्र ठाकुर व संचालन डॉ गुड्डू सिंह ने की.



मुख्य अतिथि के रुप मे रालोसपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मृत्यूंजय कुमार सिंह को पाग व दोपटा से स्वागत किया गया.उसके बाद उपस्थित सभी ग्रामीण चिकित्सकों ने रंग व गुलाल एक दुसरे को लगाकर एकता का संदेश दिया.सभी एक दुसरे से हाथ से हाथ मिलाकर संघ को एक जुटता व आपसी भाईचारे बनाये रखने को संकल्पित हुआ.

इस दौरान श्री सिंह ने कहा की होली का महापर्व एकता का प्रतिक है
उन्होंने कहा की आपसी मतभेद व अहंकार को त्यागकर समाज सेवा करना ही हमारे संघ का मुख्य उद्देश्य है.इस दौरान संघ को और भी मजबूत बनाने पर बल दिया गया.मौके डाॅ अविनाश,डाॅ मुमताज,डाॅ प्रमोद कुमार ठाकुर,डाॅ प्रवीण रंजन,डाॅ श्याम ठाकुर,डाॅ,गिरिशदेव,डाॅ विमल,डाॅ उदय चन्द्र यादव,डाॅ नागेन्द्र मिश्र,डाॅ राजू विश्वास,डाॅ अमर राम,डाॅ वागीश कर्ण सहित हरलाखी व बासोपट्टी प्रखंड के दर्जनों ग्रामीण चिकित्सकों ने इस महा मिलन में भाग लिया।

रिपोर्ट सरोज कुमार

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only