तेजस्वी यादव ने कहा जब नेता नही होंगे दिल में तो लोग झंडे फेक जाते हैं ।

पटना न्यूज़ ;- 3 मार्च को हुए  संकल्प रैली और नीतीश कुमार और उनके गठबंधन पार्टी पर तेजस्वी यादव ने जमकर निशाना साधा है ,बताते चले कि 3 मार्च को हुए संकल्प रैली जो कि भाजपा और उनके गठबंधन पार्टीयों ने आयोजित किया था उस पर तेजस्वी यादव ने तंज़ कसते हुए कहा कि जब नेता दिल में नहीं तो उसका झंडा हाथ में कहाँ रहेगा? उन्होंने कुछ फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि  जिस पार्टी का मुखिया मौसम पलटने से पहले पलटी मारता हो तो समर्थक उसके झंडे कूड़ेदान में ही फेंकेंगे। उन्होंने अपने ट्वीट में कुछ फोटो शेयर किए थे जिसमें जदयू के झंडे नीचे फेके हुए थे ।

तेजस्वी यादव, tejashvi yadav

उन्होंने आगे यह भी तंज़ कसा की धननेता की भीड़ उसके साथ यही हश्र करती है। धननेता बनने के किए पलटी मारनी पड़ती है और जननेता बनने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।

वही गठबंधन के इस रैली पर भाजपा और जदयू और उनके गठबंधन नेता का कहना है कि जनता ने अपना खूब आशीर्वाद दिया इस रैली को , उन्होंने कहा कि इतनी भीड़ पहले कभी किसी पार्टी के समर्थन में नही आई थी , उन्होंने ने कहा कि पानी की बूंदाबांदी होने पर भी लोग अपने नेता को सुनने के लिए डटे रहे ।


अब आगमी चुनाव और जनता इसका निर्णय खुद कर लेगी की आखिर उनका मन किसके साथ भाता है, क्योंकि जनता सब जानती हैं ।

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only