लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी चुनावी गणित लगाने चालू कर दिया है.
सभी पार्टियों ने दिल्ली तक पहुंचने के लिए अपने जोर आजमाइश लगा दिया है इसी क्रम में आम आदमी पार्टी (आप) ने भी बिहार में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिहार में आप की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने यह कदम उठाया है.
आम आदमी पार्टी ने बिहार के 3 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों को टिकट दिया है जिसमें सीतामढ़ी से डॉक्टर रघुनाथ कुमार भागलपुर से सतेंद्र कुमार वहीं किशनगंज से अलीमुद्दीन अंसारी को आप का उम्मीदवार चुना गए हैं तीनों उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी गई है. आम आदमी पार्टी के नेता और बिहार प्रभारी संजय सिंह ने पहले ही बता दिया था कि आम बिहार में लोकसभा चुनाव लड़ेगी.
अब देखने वाली बात होगी दिल्ली तक जाने की रास्ता के लिए आसान होते हैं उनके लिए मुश्किल.