बरौनी से दिल्ली जाने बाली वैशाली सुपर एक्सप्रेस आज से सहरसा जंक्शन से दौड़ेगी ।

 बरौनी से दिल्ली जाने बाली वैशाली सुपर एक्सप्रेस का आज सहरसा जंक्शन से परिचालन का शुभारंभ कर दिया गया !



दरअसल वैशाली सुपर एक्सप्रेस का शुभारंभ 5 मार्च से ही करना था लेकिन कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण इसका परिचालन टाल दिया गया जोकि सभी तकनीकी चीजों को सुव्यवस्थित करके आज इसका शुभारंभ सहरसा जंक्शन से किया गया !

जाहिर तौर पर कोसी और सीमांचल वासियों को लोकसभा चुनाव से पहले या होली की सौगात मिली है!

आज गुरुवार की सुबह सबसे पहले वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को दिल्ली के लिए रवाना किया , ट्रेन संख्या 12553/12554 सुपर फास्ट वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से सुबह 6:15 बजे खुलेगी ।बरौनी 9:10 पर पहुंचेगी। वहाँ से फिर दिल्ली के लिए अपने निर्धारित समय से खुलेगी ।वहीँ वापसी में यह सहरसा रात 08:30 को पहुंचेगी। इस नई शुरुआत से इलाके में खुशी की लहर है।

वहीं नगर वासियों का कहना है कि इस ट्रेन के लिए पप्पू यादव का संघर्ष की ऐतिहासिक जीत है, मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव लगातार रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर कोसी वासियों के लिए नई ट्रेन का मांग करते रहे हैं !

अपने सांसद के अपने क्षेत्र के लिए इस तरह का झुकाव उनके समर्थकों में खुशी और जोश दिखाता है, और आगामी लोकसभा चुनाव में जनता के बीच इस ऐतिहासिक जीत को लेकर जरूर पप्पू यादव को सराहना मिलेगी !