बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड परिणाम जारी, 2 साल बाद आया परिणाम।


  • बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने 2017 और 2018 की मध्यमा परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है.

  • 2017 की परीक्षा में 56%, वही 2018 की परीक्षा में 72 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है.
  • परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है.  
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड परिणाम जारी, 2 साल बाद आया परिणाम।, बिहार न्यूज़,बिहार, हिंदी न्यूज़, हिंदी,


बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने 2017 और 2018 की मध्यमा परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।

संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर भारती मेहता ने सोमवार को शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट प्रकाशित किया.

श्री डॉ भारती ने कहा कि परीक्षार्थी वेबसाइट पर अपने रोल नंबर , रोल कोड, और परीक्षा वर्ष डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे, उन्होंने कहा कि बोर्ड ने परीक्षा फल संबंधित स्कूल के प्राचार्य तक भी भेज दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट स्कूल में भी जाकर चेक कर सकेंगे.

रिजल्ट check करे। :-  click करें।

संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ भारती ने कहा कि अगर परीक्षार्थियों के रिजल्ट में त्रुटि पाई जाती है तो वह अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक से मिलकर आवेदन कर सकते हैं, अगर उनके परीक्षा फल में पिता का नाम या विषयवार कोई भी त्रुटि पाई जाती है तो वह प्राचार्य के मदद से आवेदन कर सकते हैं, आवेदन के बाद परीक्षार्थियों के अंक पत्र में सुधार किया जाएगा.

साथ ही सबसे ज्यादे अंक पाने वाले विद्यार्थियों की अंकपत्रों का पुनः जांच कर टॉपर्स की घोषणा की जाएगी जिसमें बोर्ड को 15 दिन का समय लग सकता हैं ।

मध्यमा परीक्षा 2017 के रिजल्ट में बहुत देरी होने के कारण परीक्षा वर्ष 2018 में परीक्षार्थियों के संख्या में कमी आई, जहां 2017 में 37 हजार 738 परीक्षार्थी शामिल हुए, वहीं 2018 में मात्र 12 हजार 748 परीक्षार्थियों ने ही मध्यमा की परीक्षा दी। 


मध्यमा परीक्षा 2018 का रिजल्ट 

कुल परीक्षार्थी 12,748
कुल उत्तीर्ण    9194    72%
कुल अनुत्तीर्ण    1476    11.57%
अनुपस्थित परीक्षाथी    2054    16.11%
कुल निलंबित    24
प्रथम श्रेणी    237    1.85% 
द्वितीय श्रेणी    3829    30%
तृतीय श्रेणी    5128    40.22%

मध्यमा परीक्षा 2017 का रिजल्ट 

कुल परीक्षार्थी    37, 738    
कुल उत्तीर्ण    21, 073    55.84% 
कुल अनुत्तीर्ण    4673    12.38%
अनुपस्थित परीक्षार्थी    11, 974    31.72% 
कुल निलंबित    18    
प्रथम श्रेणी    440    1.16% 
द्वितीय श्रेणी    8692    23.03% 
तृतीय श्रेणी    11, 941    31.64%

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only