दरभंगा से जयनगर को जोड़ने वाली रेल खंडों के बीच 5 स्टेशनों पर ओवरब्रिज बनेंगे !

दरभंगा से जयनगर को जोड़ने वाली रेल खंडों के बीच 5 स्टेशनों पर ओवरब्रिज बनेंगे !



पूर्व मध्य रेलवे जयनगर दरभंगा रेल खंड के 5 स्टेशनों पर 5 फुट ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे करीब 6 करोड़ की लागत से यह काम शुरू होगा, खजौली, राजनगर, पंडोल, तारसराय और काकरघाटी में 5 फुट ओवरब्रिज बनेंगे, प्रत्येक ओवरब्रिज में करीबन 1.25 करोड़ की लागत आएगी, इन स्टेशनों पर ओवरब्रिज के बनने से यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने आने में सुविधा होगी !

राजनगर प्लेटफार्म नंबर 1 से 2 व 3 पर जाने आने के लिए निर्माण चालू हो गया है जिससे वहां के यात्रियों और लोगों में खुशी है, रेलवे दरभंगा जयनगर रेलखंड पर यात्रियों को और सुविधा में विस्तार देना चाहती है !

अगस्त 2019 तक जयनगर दरभंगा रेलखंड खजौली, राजनगर, पंडोल, तारसराय और काकरघाटी में 5 फुट ओवर ब्रिज बनकर चालू हो जाएगा !

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only