Book Ad Space Now ! WhatsApp - 8406960029

कल मुजफ्फरपुर रेल मार्ग पर कई ट्रेनों का आवाजाही बंद रहेगा

झाझा बरौनी मुजफ्फरपुर रेल मार्ग पर कल कन्वे परिचालन के कारण कई ट्रेनों का आवाजाही बंद रहेगा रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार कटिहार पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस मोकामा हावड़ा पैसेंजर समस्तीपुर मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर बरौनी मोकामा मेमू पैसेंजर का परिचालन कल रद्द कर दिया गया है !



वही इस मार्ग से गुजरने वाले कई अन्य ट्रेनें भी बदले हुए मार्ग से परिचालित किया जाएगा या स्थगित भी हो सकता है !

होली को देखते हुए रेलवे ने 2 दर्जन से अधिक विशेष ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पटना दिल्ली आनंद विहार, कामाख्या, जोधपुर से बिहार के लिए विशेष ट्रेनों का परिचालन होगा !

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only