आ गया 12वीं का रिजल्ट, अपना रिजल्ट यहाँ Click कर जानिये ।

BSEB Bihar Board 12th Result;-  निर्धारित समय से देरी होने के वावजूद विद्यार्थियों के लिए वह स्वर्णिम समय आ चुका है  जिसका इंतज़ार सभी विद्यार्थियों को बड़ी बेसब्री से होता हैं ।
आप नीचे के steps को follow कर के अपना रिजल्ट चेक कर सकगे ।


इस बार 12 की परीक्षा के महज 44 दिनों के अंदर यह रिजल्ट जारी किया गया हैं।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा (BSEB Intermediate Results 2019 ) में इस साल कुल 13,15,371 छात्रों ने हिस्सा लिया है.

बिहार बोर्ड में इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है बिहार इंटरमीडिएट साइंस रिजल्ट 2019 में 81.20 %  छात्रों ने सफलता पाई है पिछले साल यह प्रतिशत 52.95 था .


arts का पास प्रतिशत 91.32,रहा है वही कॉमर्स में पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 63.12 रहा है और साइंस में पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत पास प्रतिशत 44.71 प्रतिशत रहा है.


रिजल्ट में देरी का कारण बताया जा रहा है कि टॉपरों की सूची के सभी विद्यार्थियों की कॉपी का पुनर्मूल्यांकन किया गया हैं ।

Bihar Board (BSEB) 12th Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक

स्टेप 1: स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए Bihar Board की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.


अगर ऊपर की लिंक काम ना कर रहा हो तो क्लिक करे।
👆👆👆👆👆

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए BSEB 12th Result के लिंक पर क्लिक कर करें.

स्टेप 3 : अपने admit card / roll number roll code और मांगी जा रहीं सारी जानकारियां डालें

स्टेप 4: अब सबमिट करें, अब रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

आप हमें अपना रोल नम्बर, रोल कोड व्हाट्सअप करे हम आपको रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट देंगे ।
हमारा व्हाट्सएप नम्बर 8406960029 हैं । इसे अपने फ़ोन में मिथिला तक न्यूज़ से सेव कर ले ।

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only