आतंकवाद पर ममता की सियासत तो कैसे आतंक मुक्त होगा भारत ?

आतंक पर ममता की सियासत तो कैसे आतंक मुक्त होगा भारत ?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलवामा धटने पर ऐसा बयान देकर देश के शहीद की आत्मा को आहत किया है , ममता बनर्जी ने आज एक बयान दे कर सबको चौंका दिया है उन्होंने कहाँ की पाकिस्तान को ऐसी encouragement कैसे मिल गयी कि इलेक्शन से पहले आतंकी हमला हुआ ??
ममता ने यह भी कहा कि सदन का सत्र समाप्त होते ही आतंकी हमले क्यों ??

उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारे पास खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट थी तो सीआरपीएफ के इतने ज्यादे जवानों को एकसाथ क्यो भेजा गया, उन्होंने यह भी कहा कि जवानों को क्यो नही एयरलिफ्ट किया गया यह सब बयान अभी क्यो देश जानना चाहता है?
आज जहाँ देश 45 जवानों के शहादत में शोकाकुल है लोग social media के माध्यम से बदला की मांग कर रहे है लोग अपने वीरों की शहादत का बदला चाह रहे हैं , तो अभी इस तरह का बयान क्यो राजनीतिक दल इस पर अपनी रोटी सेंकना क्यो सेकना चाह रही है जबकि अभी तक हमारे वीरों की आग शांत नही हुआ है कभी नवजोत सिंह सिद्धू ऐसे बयान देते है जो कि पूरे देश आक्रोश से भर जाता है जब नवजोत सिंह सिद्धू यह कहते है कि आतंकवाद का कोई देश नही होता ।

अब देश जानना चाहता है कि आखिर क्यों राजनीतिक दल इस पर रोटी सेकना चाह रही हैं ??