Book Ad Space Now ! WhatsApp - 8406960029

The kapil sharma show से सिद्धू out


कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर यह कहा कि आतंकवाद की कोई पार्टी नही होता ना ही कोई देश होती हैं और  ना ही कोई धर्म होता है उन्होने यह भी कहा कि जान लेना किसी मसले का हल नहीं।



आपको बता दे कि कुछ दिन पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान इमरान खान के नवनिर्वाचित होने के समय गए थे जहां उन्होंने पाकिस्तान सेना प्रमुख वाजवा से भी मिल कर आये थे और वहाँ से आने के बाद उन्होंने बहुत अपना पाकिस्तान प्रेम दिखया था और एक बार फिर काल उन्होंने अपने पाकिस्तान प्रेम को दिखा दिया ...
जहां सारा देश जानता है कि पाकिस्तान ही आतंकवाद को बढ़ावा और संरक्षण देते आया है तब ऐसी बयान पूरी देश  को आहत करता है ऐसे में यह देश कहा मानने वाला था लोगो ने ट्विटर से लेकर हर सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से boycott sidhhu  का हैशटैग ट्रेंड करता रहा वही लोगो ने मिल कर मुहिम छेड़ दी सोनी चैंनल के खिलाफ और अब देश मे जो पाकिस्तानी प्रेम दिखयेगा उसे पूरी तरह bycott किया जाए और सोनी चैनल ने the kapil sharma show से सिद्धू को निकाल दिया हैं ।

अब पूरा देश एक साथ मिलकर इस देश से इन गद्दारों के खिलाफ लड़ने के लिए एक हैं ।

आप अपनी राय कमेंट मे बताये ।

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only