राजधानी एक्सप्रेस को रोक रालोसपा ने किया बिहार बन्द का ऐलान।

राजधानी एक्सप्रेस को रोक रालोसपा ने किया बिहार बन्द का ऐलान।

राजधानी पटना में उपेन्द्र कुशवाहा और RLSP कार्यकर्ताओं पर हुई लाठी चार्ज करने से आक्रोशित होकर RLSP कार्यकर्ताओं ने  बिहार बंद का एलान किया और आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बक्सर में राजधानी एक्सप्रेस को रोक दिया ।

Bihar bandh, bihar, patna , mithila, india news, bihar news, bihar band news,


हालांकि रेल पुलिस मौके पर पहुँच कर राजधानी एक्सप्रेस को रवाना किया ।
सुबह 4 बजे ही बक्सर स्टेशन पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शुरू हो गया था ।
सभी कार्यकर्ताओं ने रेल ट्रैक को पर जाम लगा दिया जिस से 1 घंटे तक मेन लाइन बाधित रहा ।
रेलवे पुलिस ने समझा कर रेल लाइन को क्लियर करवाया और आवागमन ट्रेनों की शुरू हुई ।

क्या हैं मामला

पटना में शनिवार को हुए रालोसपा नेता और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज करने के विरोध में ये बन्दी बुलाया गया हैं ।

रालोसपा के इस बन्द को विपक्षी पार्टियों का समर्थन हैं ।

इधर पटना में चितकोहरा पुल को कार्यकर्ताओं ने जाम किया हैं वही भोजपुर में आरा- मोहनिया मार्ग को बंद किया हैं ।