सिद्धू बोले आतंकवाद का कोई देश नही ।

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले का घोर निंदा किया हैं ,सिद्धू ने साथ ही यह भी कहा कि आतंकवाद की कोई पार्टी नही होता ना ही कोई देश होती हैं और  ना ही कोई धर्म होता है उन्होने यह भी कहा कि जान लेना किसी मसले का हल नहीं।

Pulwama attack , navjot singh siddhu, defends pakistan, crpf jawan, terrorism,


आपको बताते चले की जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए इस दर्दनाक हादसा में हमारे 42 वीर योद्धा शहीद हो गए .

नवजोत सिंह सिद्धू कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री से मिल कर आये थे तो उन्होंने उस समय  कहा था कि मेरा यार इमरान बड़ा दिलदार ।

क्या दर्शाता है सिद्धू की इस तरह का बयान सारा जहांन जानता है कि पाकिस्तान ही आतंकवाद को संरक्षण देते आया है ,
ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम क्यो क्यो नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान का बचाव कर रहे है उन्होंने ऐसा क्यों कहा कि आतंकवाद का कोई देश नही ।

Mithila tak ऐसे बयानों का घोर निंदा करता है आपकी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे आपका क्या कहना है सिद्धू के इस बयान पर ।

अब निंदा नही चाहिए एक भी आतंकवादी जिंदा नही चाहिए ।