अंतिम बजट दिन मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मोदी फिर से pm बनेंगे उन्होंने कहा कि उन्हें ये आशा हैं कि बीजेपी की सरकार फिर से केंद्र में आएगी ।
उनका बस यह कहना था कि पूरे सदन में तालियॉँ की गूंज उठ गयी सभी बीजेपी नेता और साथ मे मोदी जी ने भी जम कर मुस्कुराते हुए बेंच पर तालियां पीटी ।
मोदी जी ने अपने भाषण में कहा मुलायम सिंह जी की आशीर्वाद मिल गया अब उनकी राह और भी आसान हो गया ।
जब मुलायम सिंह जी अपने भाषण में यह बात बोल रहे थे उनके साथ वाली बेंच पर सोनिया गांधी जी बैठी थी और उन्हे देख कर बस यही लग रहा था कि वो सोच रही हो कि मुलायम जी ने यह क्या कह दिया ।
अब देखने वाली बात होगी कि किसकी राह आसान होती है और किसकी मुश्किल देखने वाली होगी, लेकिन इस बात से बीजेपी वालो में एक नई ऊर्जा का उदय हुआ होगा और गठबंधन इन चीज़ों पर कई बार अब घिरते हुए देखा जाएगा ।
उनका बस यह कहना था कि पूरे सदन में तालियॉँ की गूंज उठ गयी सभी बीजेपी नेता और साथ मे मोदी जी ने भी जम कर मुस्कुराते हुए बेंच पर तालियां पीटी ।
मोदी जी ने अपने भाषण में कहा मुलायम सिंह जी की आशीर्वाद मिल गया अब उनकी राह और भी आसान हो गया ।
जब मुलायम सिंह जी अपने भाषण में यह बात बोल रहे थे उनके साथ वाली बेंच पर सोनिया गांधी जी बैठी थी और उन्हे देख कर बस यही लग रहा था कि वो सोच रही हो कि मुलायम जी ने यह क्या कह दिया ।
अब देखने वाली बात होगी कि किसकी राह आसान होती है और किसकी मुश्किल देखने वाली होगी, लेकिन इस बात से बीजेपी वालो में एक नई ऊर्जा का उदय हुआ होगा और गठबंधन इन चीज़ों पर कई बार अब घिरते हुए देखा जाएगा ।