मुकेश अंबानी का पुलवामा हमले पर दरियादिली



देश के सबसे बड़े उद्द्योगपति मुकेश अंबानी ने पुलवामा हमले पर शहीदों के बच्चों को शिक्षा और रोजगार देने की घोषणा की हैं ,रिलायंस फाउंडेशन ने शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को शिक्षा, नौकरी और इलाज में मदद करेगा,यदि किसी शहीद के परिवारों  को इलाज की जरूरत है तो फाउंडेशन अपने बेस्ट हॉस्पिटल्स में उन्हें इलाज की सुविधा मुहैया करवाएगा, इसी तरह किसी शहीद के बच्चे को शिक्षा चाहिए तो उसकी पढ़ाई का इंतजाम फाउंडेशन करेगा। इसमें स्कॉलरिशप देना जैसा काम भी हो सकता है। साथ ही यदि किसी शहीद के परिवार के किसी मेम्बर को नौकरी चाहिए तो उसे नौकरी में भी मदद दी जाएगी, यह पूरी गतिविधि राज्य सरकार के साथ मिलकर की जाएगी।

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only