जम्मू के पुलवामा में हुए हमले के खिलाफ आज दिन के एक बजे मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्रों के द्वारा रेलवे स्टेशन मधुबनी के परिसर में पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा हमारे भारतीय सेना पर हमले के खिलाप पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद नारेबाजी की और शहीद हुए सेना को श्रद्धांजलि अर्पित की Msu के प्रधान सचिव विजय घनश्याम ने कहा कि भारत को पाकिस्तान पर हमला कर देना चाहिए isis isi जैसे संगठनों को मुह तोड़ जवाब देना चाहिए अब कड़ी निंदा नही एक भी आतंकी जिंदा नही चाहिए आखिर किस बात को लेकर हम चुप है वहीं जिला प्रवक्ता विजय श्री टुन्ना ने कहा कि सेना पर हुए हमले का कोई राजनीतिक नही होना चाहिए सभी को मिलकर इस पर कारवाई हो इसके लिए एकजुट होना चाहिए बिहार प्रभारी प्रिये रंजन पांडे ने कहा कि देश के जवानों का बलिदान व्यर्थ नही जाना चाहिए और सरकार को पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार करना चाहिए जिससे पाकिस्तान को सबक मिले की भारत अब चुप नही बैठेगा ! शहीदों के श्रद्धांजलि सभा मे रौशन झा अरविंद झा तुल्लाह खान मनोहर झा सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़े शब्दों में पाकिस्तान को चेतावनी दे दी हैं अब देखना यह है कि कब तक हमे हमारे बलिदान दिए सैनिकों का बदला मिलता हैं क्योंकि अब कोई भी हिंदुस्तानी पाक से समझौता और वार्ता के पक्ष में नही हैं अब तो हमे हमारे वीर सपूतों के बदले पाकिस्तान में इस से भयानक रूप देखने हैं जिसे देख कर पाकिस्तान और उसके आने वाले सभी नस्ल हिंदुस्तान के तरफ आंख उठाने से डरे ।