बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का गणित का प्रश्नपत्र लीक

पटना न्यूज़ ;- आज बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के मैथ सब्जेक्ट का क्वेश्चन और answer परीक्षा शुरू होते ही व्हाट्सएप और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो रहा हैं प्रश्नपत्र लीक होने के बाद अधिकारियों में हड़बड़ाहट है सभी इस जांच में जुट गये है कि आखिर यह प्रश्नपत्र कैसे लीक हुआ ।


बेगूसराय से वायरस प्रश्न पत्र को बोर्ड मुख्यालय भेज दिया गया है अब परीक्षा समाप्त होने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह प्रश्न पत्र सही है या गलत !

पिछले साइंस के परीक्षा का वायरल प्रश्न पत्र सही पाया गया

आपको बताते चलें कि शनिवार को हुए साइंस के परीक्षा का प्रश्न पत्र सुबह 9:30 बजे से ही सोशल साइट्स एवं व्हाट्सएप पर वायरल होने स्टार्ट हो गया था व्हाट्सएप ग्रुप में इस प्रश्न पत्र के साथ आंसर सीट को देख कुछ लोग इसे बकवास समझ रहे थे तो कुछ लोग इसे विद्यार्थियों तक पहुंचाने की चेष्टा में लगे हुए थे लेकिन जब प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त हुई जैसे ही परीक्षार्थी केंद्र से बाहर आए और उनके प्रश्न पत्र को इस प्रश्न पत्र से मिलाया गया तो वह सारी जानकारियां सही मिली इसके बाद परीक्षार्थियों में भी चिंता का माहौल बना हुआ था और अधिकारी भी इस वायरल प्रश्न पत्र के जवाब में कुछ कहने से अभी हट रहे हैं ।

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only