Book Ad Space Now ! WhatsApp - 8406960029

मधुबनी में प्रमंडलीय सम्मेलन से पहले जदयू नेताओं ने किया बैठक ।

17 फरवरी को दरभंगा के राज मैदान मे होने वाले जदयू के प्रमंडलीय सम्मेलन की सफलता को लेकर आज  मधुबनी के मिथिला वाटिका विवाह भवन मे आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अब्दुल कैयूम ने की ।

Jdu, nitish kumar,jdu leaders , jdu leaders meeting, madhubani, mithila ,


बैठक मे पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत विधायक गुलज़ार देवी लक्ष्मेश्वर राय पर्यवेक्षक गरीब दास प्रभारी डॉ विनोद चौधरी सेवादल के प्रदेश महासचिव प्रफुल्ल कुमार ठाकुर जिला प्रवक्ता डॉ शिवकुमार यादव राजकिशोर साफी नीरज झा संगीता ठाकुर विक्रमशिला देवी सोनी कुमारी सीमा मंडल अनारो देवी बशिष्ठ मंडल विपिन चौहान भरत चौधरी विजय राम नवल किशोर झा राजकुमार सिंह शत्रुघ्न राऊत मुन्ना भंडारी समेत सभी नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था।

इस बैठक मे सभी 399 पंचायतों के अध्यक्ष जिले के कुल 3369 बूथों के प्रभारी तथा प्रखंड एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ सभी सक्रिय साथी उपस्थित हुए थे जिन्होंने ने आगामी बैठक मे जिला से पचास हजार कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प ब्यक्त किया ।

12 फरवरी से 15 फरवरी तक सभी प्रखंडों मे बैठक कर बूथ तथा पंचायत स्तर पर संगठन के पदाधिकारियों के साथ तैयार को अंतिम रूप दिया जायेगा

17 फरवरी को दरभंगा के राज मैदान मे आहुत जदयू के प्रमंडलीय सम्मेलन तथा उसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विहार के सीएम नीतीश कुमार जी के प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज यह बैठक आयोजित की गई  थी ।

Post a Comment

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद mithilatak के साथ बने रहे |

Whatsapp Button works on Mobile Device only